Bangladesh is planning to introduce voluntary sterilisation in its overcrowded Rohingya camps, where lakhs of refugees are fighting for space, after efforts to encourage birth control failed. More than 6 lakhs Rohingya have arrived in Bangladesh since a military crackdown in neighboring Myanmar in August triggered an exodus, straining resources in the impoverished country. Watch this video for more details.
एक सुकून सी जिन्दगी जीने के लिए मंयामार से बांग्लादेश जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों की आबादी से बांग्लादेश की भी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इस समुदाय की आबादी को रोकने के लिए उनकी नसबंदी कराई जा सकती है। रोहिंग्या बांग्लादेश के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन-पानी जैसी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। वहीं बांग्लादेश के अधिकारियों को डर है कि इस तरह के माहौल में अगर उनकी आबादी नियंत्रित नहीं की गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |